सिवनीः सांसद महोत्सव में रोमांचक कबड्डी मुकाबले, धोबीसर्रा टीम बनी विजेता
सिवनी, 21 नवम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सांसद महोत्सव के अंतर्गत बरघाट विधानसभा में आयोजित द्विदिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के पाँचवें दिवस शुक्रवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले अत्यंत रोचक रहे। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और उ
Seoni: Exciting Kabaddi matches in MP Festival, Dhobisrara team emerged victorious


सिवनी, 21 नवम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सांसद महोत्सव के अंतर्गत बरघाट विधानसभा में आयोजित द्विदिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के पाँचवें दिवस शुक्रवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले अत्यंत रोचक रहे। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और उत्कृष्ट खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला धोबीसर्रा एवं विजयपानी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में धोबीसर्रा टीम के खिलाड़ी सुनील वरकड़े ने लगातार 4 महत्वपूर्ण अंक अर्जित करते हुए टीम को निर्णायक जीत दिलाई।

कार्यक्रम में सांसद भारती पारधी द्वारा नियुक्त प्रतियोगिता प्रभारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, मंच पर उपस्थित सम्मानित अतिथिगण तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।आयोजन की सफलता में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग के पीटीआई, क्रीड़ा अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विकासखंड प्रभारी, जिला खेल प्रशिक्षक तथा कार्यालयीन कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया