सिवनीः शतप्रतिशत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य संपन्न करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित
सिवनी, 21 नवम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले ने शुक्रवार को मतदाता सूची के शतप्रतिशत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने वाले विधानसभा क्षेत्र क्र-115 सिवनी मतदान केन्‍द्र क्रमांक 313 कोनियाप
Seoni: BLOs who completed 100% special intensive revision work were honored.


सिवनी, 21 नवम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले ने शुक्रवार को मतदाता सूची के शतप्रतिशत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने वाले विधानसभा क्षेत्र क्र-115 सिवनी मतदान केन्‍द्र क्रमांक 313 कोनियापार के बीएअलो जगदीश प्रसाद ठाकुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्र-116 केवलारी मतदान केन्‍द्र क्रमांक 227 पोंगार के बीएलओ प्रदीप तिवारी शॉल श्रीफल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार 2025 अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 4 नवंबर 25 से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा मतदाताओं की जानकारी गणना फार्म के माध्यम से बीएलओ एप में डिजिटाईजेशन करने की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी एल चनाप भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया