कोरबा : सिरमिना में अवैध भंडारित 20 क्विंटल धान पर हुई जब्ती की कार्रवाई
प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु की जा रही निरंतर कार्रवाई कोरबा 21 नवम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिला प्
कोरबा : सिरमिना  में अवैध भंडारित 20 क्विंटल धान पर हुई जब्ती की कार्यवाही


प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु की जा रही निरंतर कार्रवाई

कोरबा 21 नवम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा समितियों का निरीक्षण कर विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही गोदाम, दुकानों का जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान पर भी जब्ती कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम सिरमिना में नायब तहसीलदार सुमन मानिकपुरी, सहायक खाद्य अधिकारी सरोज उरेती, मंडी सब-इंस्पेक्टर आकाश भारद्वाज एवं दिनेश कुमार के संयुक्त टीम द्वारा संतोष जायसवाल के घर से अवैध भंडारित 20 क्विंटल (50 बोरी) धान जब्त किया गया है। साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है। जिससे इस धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को केंद्र में विक्रय कर सके।

धान खरीद केंद्र कोरबी का किया निरीक्षण

इस दौरान टीम द्वारा विकासखण्ड के दूरस्थ धान खरीदी केंद्र कोरबी का निरीक्षण कर खरीद कार्य की जानकारी ली। टीम द्वारा समिति में पंजीकृत किसानो के ही धान क्रय करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी