Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)।अमेरिकन आश्रम में शुक्रवार को विश्व सनातन महापीठ की उद्घोषणा और शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संत समागम में संतों ने जहां देश की शिक्षा प्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए तो वहीं, सनातन बोर्ड की मांग दोहराई।इसके अलावा हरिद्वार को मांस, मदिरा मुक्त बनाने की बात कही गई।
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए हम सबको मिलकर सरकारों से इसके लिए निवेदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य धर्मों के बच्चों को धर्म की शिक्षा दी जाती है, उसी तरह से सनातन को बचाने के सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए और अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा देनी चाहिए।उ्नहोंने कहा कि तीर्थ स्थल हरिद्वार को मांस और मदिरा मुक्त बनाया जाना चाहिए।
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य ने पाठ्यक्रम में राम और भारत को भी पढ़ने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि भारत में बॉलीवुड लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है। इस पर रोक लगनी चाहिए और गौरतलब है कि हरिद्वार में बाबा हठ योगी और राम विशाल दास महाराज ने विश्व सनातन महापीठ बनाने का बीड़ा उठाया है। महापीठ का निर्माण काम तीन चरण में पूरा होगा। प्रथम चरण में देसी गौ संरक्षण केंद्र और 108 यज्ञ शाला का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद 22 फरवरी 2029 को महापीठ के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा।
2032 में तृतीय चरण के कार्य शुरू होंगे। इसी साल नवंबर में महावीर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है हम लोगों के लिए महापीठ में 1008 भक्तावास बनाए जाएंगे साथ ही 108 प्रमुख तीर्थ के दर्शन के लिए महापीठ में परिक्रमा पथ बनेगा। उद्घाटन में बड़ी संख्या में संत उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला