हिसार में ऑपरेशन ट्रैकडाउन में संगठित अपराध व असामाजिक तत्वों पर निर्णायक प्रहार : शशांक सावन
ऑपरेशन में 255 आराेपी किए गिरफ्तार हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिला पुलिस ने संगठित अपराध, गैंगस्टर गतिविधियों, असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियारों पर व्यापक और सख्त अभियान चलाते हु
पत्रकारों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।


ऑपरेशन में 255 आराेपी किए गिरफ्तार

हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिला पुलिस ने संगठित अपराध, गैंगस्टर गतिविधियों, असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियारों पर व्यापक और सख्त अभियान चलाते हुए महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि 5 से 20 नवंबर तक चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध व असामाजिक तत्वों पर निर्णायक प्रहार किया है।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होेंने बताया कि इस अभियान का मुख्य फोकस अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध असलों की बरामदगी और संभावित जघन्य अपराधों की रोकथाम रहा। अभियान के दौरान कुल 255 विभिन्न मामलों के आरोपी गिरफ्तार किए गए। इसमें पुलिस ने 31 चिन्हित/मोस्ट वांटेड अपराधी व विभिन्न मामलों के कुल 224 अन्य अपराधी गिरफ्तार किए। इसके अलावा 11 आदतन अपराधियों की जमानत रद्द कर्रवाई गई, 20 अपराधियों की नई हिस्ट्री-शीट खोली गई, 6 अवैध पिस्तोल व 19 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस ने दो इनामी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें पीरावाली निवासी 10 हजार का इनामी हरदीप उर्फ लवली, जिस पर 4 मामले दर्ज हैं व दूसररा कल्लर भैणी निवासी भजन सिंह शामिल है, जिस पर पांच हजार का इनाम है। भजन सिंह पर लगभग 44 आपराधिक मामले दर्ज है और वह आदतन अपराधी है। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत के तहत पुलिस ने जघन्य अपरा​धों की ​गुत्थियां भी सुलझाई। इसके तहत पिछले माह 6 अक्टूबर को सुंदर नगर निवासी राजेश हत्याकांड का ब्लाइंड मर्डर सुलझाते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए, वहीं हत्या प्रयास व हवाई फायरिंग से दहशत फैलाने के दो मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने जिले में संचालित संगठित अपराध, नशा नेटवर्क और असामाजिक गतिविधियों को कमजोर करते हुए अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपराधियों की हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है और आगे भी ऐसे ही प्रभावी अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार की जा रही कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। विशेषकर गांव पीरावाली और अंबेडकर बस्ती में नशा तस्करों के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रभावी प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसके तहत गांव पीरावाली में इस वर्ष 27 केस दर्ज करके 60 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए। इसी तरह अंबेडकर बस्ती में 23 केस दर्ज करके 50 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 129 केस दर्ज करके 248 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। कार्रवाई के दौरान 6 किलोग्राम अफीम, 2013 किलोग्राम डोडा पोस्त, 161 किलो गांजा, 1 किलो 947 ग्राम हेरोइन व 20 हजार 126 गोलियां बरामद की गई।

नशा तस्करों की संपत्तियां अटैच, 60 लाख की कार्रवाईपुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए उनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों को अटैच किया जा रहा है। इस वर्ष दो कुख्यात नशा तस्करों की लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्तियां संलग्न की गईं। पुलिस ने नशीले पदार्थों के लगातार व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों पर पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई तेज कर दी है। इससे आरोपी कम से कम एक वर्ष तक जेल से बाहर न आ सकें।इस वर्ष सात कुख्यात नशा तस्करों को पीआईटी एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अलावा 5 अन्य के खिलाफ कार्रवाई प्रगति पर है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर