Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 21 नवंबर (हि.स.)। कठुआ उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह जेकेएएस ने अपने कार्यालय कक्ष में मिशन युवा की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में बीएचडी के सभी सदस्य, खंड विकास अधिकारी मढ़हीन, खंड विकास अधिकारी हीरानगर, खंड विकास अधिकारी डिंगाअंब और उपमंडल हीरानगर के सभी युवादूत उपस्थित थे।
इस अवसर पर पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गई और सभी युवादूतों को सभी खंड दिवस और ग्राम सभा कार्यक्रमों में जनता के बीच अधिक जागरूकता उत्पन्न करने पर जोर दिया गया ताकि युवाओं को रोजगार और योजना के अन्य लाभ मिल सकें। युवदूतों को नए लाभार्थियों के पंजीकरण और सहायता के लिए पंचायतवार लक्ष्य आवंटित किए गए। बीएचडी सदस्यों को योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं को जागरूक करने और सहायता प्रदान करने के लिए अपनी क्षेत्रीय एजेंसियों का उपयोग करने का भी निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारियों को भी अपने-अपने ब्लॉकों में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया