Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)।धर्मनगरी हरिद्वार को क्लीन एवं मॉडल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ जनपद हरिद्वार अभियान के अनुपालन में आज तीसरे दिन भी जनपद से लेकर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सफाई अभियान चलाया गया।
एसडीओ वन विभाग पूनम कैथोला ने अवगत कराया कि एनएच 34 समीप श्यामपुर वन क्षेत्रांतर्गत वन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि हर की पौड़ी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वाल्मीकि मंदिर एवं नाई घाट पर लगाई गई अवैध दुकानों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया । उन्होंने कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला