गमी में जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
फर्रुखाबाद, 21 नवम्बर (हि. स.) । कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार 50 बर्षीय मां की मौके पर मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार गांव पिटोरा निवासी सज्जाक खां अपनी मां सितारा बेगम को बाइक स
गमी में जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत


फर्रुखाबाद, 21 नवम्बर (हि. स.) । कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार 50 बर्षीय मां की मौके पर मौत हो गई।

घटनाक्रम के अनुसार गांव पिटोरा निवासी सज्जाक खां अपनी मां सितारा बेगम को बाइक से लेकर पड़ोसी जिला एटा के गांव राजरामपुर में गमी में जा रहा था। जैसे ही वह रायपुर नूनबारा पहुंचा उसी समय ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से सितारा बेगम सड़क पर जा गिरी। उसके गिरते ही ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर से निकल गया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही माैत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना करके भागे ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar