Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 21 नवंबर (हि.स.)। मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में मांडव उत्सव के समय पांच नवंबर से शुरू किए गए मेले को लगातार जारी रखने के विरोध में शुक्रवार को मंडी पूर्ण बंद रहा। पहली बार व्यापारियों ने एकजुटता दिखाकर अपने कारोबार पूरा दिन बंद रखे। व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंदू्र की अगुवाई में सभी व्यापारी सुबह शहर के ऐतिहासिक चौहट्टा बाजार में एकत्रित हुए। फिर पूरे शहर में जुलूस निकाला और चौहाट्टा बाजार में ही एक रैली भी की। इसमें प्रशासन व नगर निगम को चेताया गया कि इस मेले को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। इसके लिए पहले ही व्यापार मंडल द्वारा 20 नवंबर तक मेले को बंद करने का अल्टीमेटम दिया जा चुका था। मगर फिर भी इसे जारी रखने के विरोध में यह बंद आयोजित करना पड़ा। इससे शहर के स्थायी व्यापार को नुकसान पहुंच रहा है। यह भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में भी इस तरह के मेलों पर प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि साल भर सरकार, प्रशासन और नगर निगम हर कार्य के लिए तो स्थानीय व्यापारियों का सहयोग लेता है मगर किराए की कमाई के लिए हर किसी को मेले आयोजित करने की इजाजत दे देता है जो किसी भी सूरत में सही नहीं है। भारी भरकम टैक्स चुकाने वाले व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं।
रैली के बाद व्यापार मंडल के प्रतिनिधि जिनमें प्रधान राजेश महेंद्रू, प्रधान ज्वैलरस एसोसिएशन आशुतोष पाल, प्रधान किरयाना व्यापार हरमीत सिंह बिट्टू, महासचिव व्यापार मंडल प्रशांत बहल, उपप्रधान जितेंद्र पुरी, कोषाध्यक्ष बॉबी ग्रोबर, सचिव रिक्की सिंह, विशाल मेहन, मनीश दुग्गल, सतीश गुप्ता आदि मौजूद थे ने उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर मांग की कि जारी मेले को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए तथा भविष्य में इस तरह के मेलों का आयोजन न हो।
इधर, शुक्रवार को मंडी में पूर्ण बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कामकाजी दिन होने के चलते लोग ग्रामीण क्षेत्रों से सामान्य दिनों की तरह ही खरीदारी व अन्य कामों के लिए बाजार आए मगर बंद होने के चलते उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। दुकानदार भी बंद के बीच ठंड के दौरान गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए दिखे। कई जरूरी काम भी लोगों के बंद के कारण लटक गए। यहां तक कि कई चाय पानी व खाने की दुकानें भी बंद रही। ऐसे में शुक्रवार को मंडी में जनजीवन ठप रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा