जौनपुर : दहेज हत्या में बंद बंदी ने जिला कारागार में लगाई फांसी
जौनपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। दहेज हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश में जनपद जौनपुर जिला कारागार में बंद एक बंदी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार ने लड़की के परिजन और जेल पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कार्रव
एंबुलेंस को रोककर हंगामा करते परिजनों


जिला जेल पर हंगामा करते हुए परिजन


जौनपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। दहेज हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश में जनपद जौनपुर जिला कारागार में बंद एक बंदी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार ने लड़की के परिजन और जेल पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक गोल्डी गुप्ता ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी मो.सुफियान (24) पर पत्नी के दहेज हत्या का आरोप था। इस मामले में 27 अक्टूबर को जेल भेजा गया था। आज उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जेल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि सुफियान के साले सोनू और मोनू के साथ मिलकर जेल पुलिस ने उनके बेटे को मरवाया है।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट और सहायक पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। जेल में बंद सुफियान बिजली रिपेयरिंग का कार्य जानता था इसलिए उससे इस तरह का कार्य लिया जाता था। शुक्रवार को वह जनरेटर रूम में गया और एकांतवास में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम लाश को एंबुलेंस से जेल बाहर निकलते ही महिलाओं ने एंबुलेंस को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वाहन को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना किया।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव