सोनीपत:ऑपरेशन ट्रैकडाउन में पुलिस ने 117 आरोपियों को किया गिरफ्तार
लिस आयुक्त ममता सिंह ने पत्रकार वार्ता में शुक्रवार को बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य फरार, वांछित तथा सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगाना और संभावित अपराधों को पहले ही रोकना था। अभियान के दौरान सोनीपत पुलिस ने कुल 117 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इ
सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह


-16 अवैध पिस्तौल,

15 कारतूस बरामद किए

-फरार व वांछित अपराधियों

पर कड़ा शिकंजा, कई हत्याएं रोकी गईं

सोनीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा में चलाए गए ऑपरेशन ट्रैकडाउनके

तहत सोनीपत पुलिस ने जिले भर में अपराधियों पर व्यापक कार्रवाई कर कई महत्त्वपूर्ण

सफलताएँ हासिल की हैं। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने पत्रकार वार्ता में शुक्रवार को बताया

कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य फरार, वांछित तथा सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगाना

और संभावित अपराधों को पहले ही रोकना था।

अभियान के दौरान सोनीपत पुलिस ने कुल 117 आरोपियों को गिरफ्तार

किया। इनमें गन्नौर में क्रिकेट कोच रामकरण की हत्या करने वाला सुनिल उर्फ लम्बू भी

शामिल है जिसे विशेष टीम ने पकड़ा। खरखौदा क्षेत्र में पिपली गांव में हुई गोलीकांड घटना में

शामिल भूपेन्द्र को भी शीघ्रता से काबू किया गया। पूछताछ में सामने आया कि यदि उसे

गिरफ्तार न किया जाता तो वह गांव के एक पूर्व पदाधिकारी की हत्या की योजना को अंजाम

देता। उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई। इसी प्रकार पिपली निवासी अजय की हत्या के मामले

में संलिप्त रामनिवास को भी पकड़ा गया। उस पर पहले भी हत्या, हत्या प्रयास और अवैध

हथियारों से जुड़े एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

खरखौदा बाईपास पर पिता-पुत्र की हत्या करने वाले कर्ण उर्फ

रॉकी और राहुल को एसयूएजी व अपराध शाखा ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। इनके

गिरोह से चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। अनुसंधान में पता चला कि ये लोग गोपालपुर निवासी

नितिन की हत्या करने की भी योजना बना रहे थे। गांव बलियाना में पिता-पुत्र की हत्या

के बाद फरार सन्नी और हिमांशु को झरोठी टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ के बाद काबू किया

गया। इनके पास से दो पिस्तौल, तीन कारतूस और एक कार बरामद हुई। पूछताछ में पता चला

कि ये लोग एक और व्यक्ति की हत्या करने जा रहे थे। अभियान के दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा

चोरी गिरोह के 3 सदस्यों से 15 ई-रिक्शा तथा मोबाइल छीनने वाले गिरोह के 7 सदस्यों

से 4 मोबाइल व दो मोटरसाइकिलबरामद कीं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि रामनिवास, कर्ण उर्फ रॉकी, राहुल

समेत 15 आरोपियों पर संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस लगाई गई है, जिसमें न्यूनतम

5 वर्ष कारावास का प्रावधान है। फिरौती व रंगदारी में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार

किया गया है।

लगातार अपराध करने वालों के खिलाफ जिले में 60 हिस्ट्रीशीट

खोली गईं, 18 अपराधियों की जमानत रद्द कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया, जिसे

मंजूरी मिल चुकी है। अपराधियों की अवैध संपत्ति चिन्हित कर नियमानुसार ढहाने की प्रक्रिया

शुरू की जा रही है।

अभियान के दौरान 16 अवैध पिस्तौल, 15 कारतूस बरामद किए गए।

वर्षभर में 14 मुठभेड़ों में 31 अपराधी पकड़े गए तथा मादक पदार्थ तस्करी के 28 मामलों

में 75 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराधियों के लिए जिले में कोई

स्थान नहीं है। जो भी अपराध करेगा, उसे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने युवाओं से शिक्षा

व खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त कर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना