भाषाई सद्भावना दिवस पर कवि सम्मेलन, रचनाओं ने बांधा समां
मीरजापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में मनाए जा रहे कौमी एकता सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को भाषाई सद्भावना दिवस के अवसर पर जी.डी. बिनानी पीजी कॉलेज के सभागार में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभ
कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह


मीरजापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में मनाए जा रहे कौमी एकता सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को भाषाई सद्भावना दिवस के अवसर पर जी.डी. बिनानी पीजी कॉलेज के सभागार में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

सम्मेलन में प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं कवि गणेश गंभीर, राजेंद्र तिवारी ‘लल्लू’, डॉ. अनुराधा ओस, खुर्शीद भारती, हेलाल मिर्जापुरी, इरफान कुरैशी, प्रो. वंदना मिश्रा और कृष्ण गोपाला वर्मा ने अपनी सारगर्भित रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों ने देशभक्ति, एकता और सद्भावना पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत कीं, जिन्हें दर्शकों की खूब सराहना मिली।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रुति चतुर्वेदी, तनवीर आलम, अदिति तिवारी, तृषा पाठक, राज झा, अखिलेश कुमार सहित कई विद्यार्थियों ने कविता और भाषण प्रस्तुत कर कौमी एकता का संदेश दिया। सरस्वती वंदना तृषा पाठक द्वारा तथा कार्यक्रम का संयोजन व संचालन प्रो. वंदना मिश्रा ने किया।

कवि राजेंद्र तिवारी, गणेश गंभीर, इरफान कुरैशी, खुर्शीद भारती और अन्य कवियों की प्रभावशाली रचनाओं ने सभागार में एकता व सद्भाव की अनूठी छाप छोड़ी। सह-संयोजक वसीम अकरम अंसारी रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह ने किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा