Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। शहर के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी अस्पताल में निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन और अदम्य चेतना ट्रस्ट की ओर से मानवता की रसोई का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।
उद्घाटन समारोह में संत चंद्रप्रभ सागर और मुख्य अतिथि व अदम्य चेतना ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. तेजस्विनी अनंतकुमार शामिल हुई। फाउंडेशन अध्यक्ष निर्मल गहलोत ने बताया कि उम्मेद अस्पताल के बाद यह दूसरी मानवता की रसोई है, जहां मरीजों के परिजनों को शुद्ध सात्विक भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। एमजी अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेहसिंह भाटी ने बताया कि प्रशासन की ओर से अस्पताल कैंटीन के पास उचित स्थान, बिजली और पानी की सुविधा दी गई है। उम्मेद अस्पताल में तीन माह से चल रही इस सेवा से हजारों परिजनों को सम्मानपूर्वक निशुल्क भोजन मिल चुका है। अब एमजी अस्पताल में भी प्रतिदिन प्लास्टिक मुक्त रसोई की यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश