जिला में सेवा का अधिकार सप्ताह के पहले दिन 2239 आवेदन हुए जमा
पूर्वी सिंहभूम, 21 नवंबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ की शुरुआत उत्साहपूर्ण रही। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की 11 पंचायतों और जेएनएसी, जुगसलाई नगरपालिका तथा मानगो नगर निगम क्षेत्र में शिविर आयोजित किए गए
जिला में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के पहले दिन ग्यारह पंचायत और नगर पालिका में 2239 आवेदन जमा


पूर्वी सिंहभूम, 21 नवंबर (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ की शुरुआत उत्साहपूर्ण रही। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की 11 पंचायतों और जेएनएसी, जुगसलाई नगरपालिका तथा मानगो नगर निगम क्षेत्र में शिविर आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी नागरिक विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे।

पहले दिन कुल 2239 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 2037 आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों से और 202 आवेदन नगर निकायों से दर्ज किए गए। नागरिकों ने जाति, आय और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, भूमि संबंधी सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाओं के लिए आवेदन किया।

शिविरों में जिले के जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। विधायक समीर मोहंती, मंगल कालिंदी और संजीव सरदार ने शिविरों में पहुंचकर लाभुकों के बीच योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया और लोगों से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर सरकारी लाभ प्राप्त करने की अपील की।

शिविरों के आयोजन के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ और सीओ के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि राइट टू सर्विस के अंतर्गत चिन्हित सभी सेवाओं से संबंधित आवेदनों का समयबद्ध और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रतिदिन किसी न किसी शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

पहले दिन प्राप्त आवेदनों में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, दाखिल–खारिज, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र और विभिन्न प्रमाण पत्रों से जुड़ी बड़ी संख्या में मांगें शामिल रहीं। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 1665 आवेदन दर्ज किए गए, जो ग्रामीणों में बढ़ती जागरूकता और शिविर के प्रति उत्साह को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक