नवनिर्मित शादी घर का हुआ लोकार्पण, अरुण सिंह ने दिलाई स्वदेशी अपनाने की शपथ
मीरजापुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। राजगढ़ विकासखंड के गोल्हनपुर ग्राम पंचायत में 40 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित शादी घर का लोकार्पण शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग
फीता काटकर शादी घर का लोकार्पण करते राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह।


मीरजापुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। राजगढ़ विकासखंड के गोल्हनपुर ग्राम पंचायत में 40 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित शादी घर का लोकार्पण शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करने की शपथ दिलाई।

लोकार्पण समारोह में सम्बोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय वस्तुओं का उपयोग कर हम भारत को अधिक समृद्ध और शक्तिशाली बना सकते हैं।

उन्हाेंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शादी घर का निर्माण कराया गया है। जिससे अब जन्मदिन, शादी, तिलक सहित अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए ग्रामीणों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शादी घर की बाउंड्री वॉल और इंटरलॉकिंग निर्माण के लिए मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह द्वारा 10 लाख रुपये का सहयोग दिया गया है। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने भी स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ ली। इस अवसर पर विधायक रमाशंकर सिंह, इंश पटेल, सूर्यबली सिंह, संदीप पाठक, आशीष जायसवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा