Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 21 नवंबर (हि.स.)। विधायक सरयू राय ने कहा कि निर्माणाधीन एनएच-33 ऊपरी पथ के नीचे पारडीह से डिमना चौक की ओर एनएचएआई के जरिये बनाए जा रहे ह्यूम पाइप ढांचा निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। कार्य के स्थगन का निर्णय तब लिया गया जब खुदाई के दौरान सड़क के नीचे बिछी पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण कुमरूम बस्ती पानी टंकी से मानगो क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।
राय ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई क्योंकि एनएचएआई की ओर से बनाया जा रहा ह्यूम पाइप ढांचा पेयजल पाइपलाइन के ठीक ऊपर बनाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधियों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से पूछा कि क्या इस निर्माण के लिए एनएचएआई ने अनुमति ली है। दोनों विभागों ने बताया कि एनएचएआई ने इस संबंध में कोई अनुमति नहीं ली है।
इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने रांची स्थित एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी से बात की और बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति लिए निर्माण को अनुचित और नियम-विरुद्ध बताया। साथ ही यह भी कहा कि पाइपलाइन के ठीक ऊपर ढांचा निर्माण होने पर भविष्य में किसी भी प्रकार की मरम्मत कार्य संभव नहीं होगा। क्षेत्रीय पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वैधानिक अनुमति के बिना कार्य आगे नहीं बढ़ेगा और इस संबंध में परियोजना निदेशक को निर्देश दिए जाएंगे।
साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और मानगो नगर निगम के अधिकारियों से भी पूछा गया कि क्या एनएचएआई ने अनुमति के लिए कोई विधिवत आवेदन किया है और इस पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है। जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि मानगो में पेयजल आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों और एनएचएआई को निर्देश दिया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक अनुमतियों के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक