Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 21 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों पर संचालित परियोजनाओं की गहन समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने किया। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।
सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि निदेशक प्रसार आर के यादव ने बताया कि समीक्षा बैठक में केवीके प्रदर्शन और 2026 के लिए कार्य योजना का मूल्यांकन शामिल है। उन्होंने कहा कि उपयुक्त प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग के माध्यम से कृषि उत्पादकता और स्थिरता में सुधार पर जोर दिया गया है। साथ ही ग्रामीण युवाओं के बीच कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। माइक्रो-इरिगेशन, एकीकृत कृषि प्रणालियों और मोबाइल परामर्श जैसी आधुनिक तकनीकों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।
निदेशक प्रसार ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्रों पर संचालित सीएफएलडी, एससीएसपी, निकरा, सी आर एम,एफ ओ एम जैसी मुख्य परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई जिसमें 15 कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रभारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉक्टर पीके राठी, डॉ के के सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर विनोद प्रकाश सहित अन्य वैज्ञानिक और आधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद