Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने हिडमा के लिए लिखी “लाल सलाम कामरेड हिड़मा
जगदलपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने प्रवक्ता अभय के नाम से एक पर्चा जारी कर हिड़मा के मुठभेड़ को पुलिस की झूठी और मनगढ़त कहानी बताया है। पत्र में नक्सलियों का कहना है कि हिड़मा बीमार था और इलाज के लिए विजयवाड़ा गया हुआ था। लेकिन इस जानकारी के लीक होने के बाद 15 नवंबर को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद आंध्र प्रदेश पुलिस हिड़मा को अल्लुरी सितारामा राजू जिले के मारेडुमिल्ली इलाके ले गई और 18 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई। हिड़मा के साथ उसकी पत्नी राजे समेत कुल 6 लोगों की हत्या की गई। नक्सलियों ने यह भी कहा कि पुलिस ने मुठभेड़ की झूठी कहानी गढ़ी। इसके अलावा 19 नवंबर को 7 लोगों के मुठभेड़ को भी झूठा बताया गया है। नक्सली अभय के नाम से जारी पत्र में लिखा हुआ है कि इस मुठभेड़ को लेकर 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस दिवस मनाया जाएगा। यह भी लिखा है कि हिड़मा को एक खलनायक के रूप में दिखाया जा रहा है, झूठा प्रचार किया जा रहा है।
इसके अलावा युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी एक विवादित सोशल मीडिया स्टोरी शेयर करने के बाद राजनीति के केंद्र में आ गई हैं। उन्होंने नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा के लिए “लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखी हुई स्टोरी शेयर की थी। इस पर राजनैतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर प्रीति मांझी ने कहा कि उनकी पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया है और उनका उद्देश्य किसी नक्सली या हिंसा का समर्थन करना नहीं था, बल्कि आदिवासी क्षेत्रों के संघर्ष की ओर ध्यान आकर्षित करना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गांधीवादी विचारधारा की हैं। संविधान का समर्थन करती हैं और नक्सलवाद का पुरजोर विरोध करती हैं। वहीं कांग्रेस ने इस मामले पर कहा कि पार्टी के लिए हिड़मा एक हत्यारा और बस्तर में आतंक का पर्याय था। संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने झीरम कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिड़मा के कारण अपनी एक पूरी पीढ़ी खो दी थी, इसलिए पार्टी की उससे कोई संवेदना नहीं है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा की गई पोस्ट उसका निजी दृष्टिकोण हो सकता है, लेकिन कांग्रेस का रुख नक्सलवाद और हिंसा के खिलाफ हमेशा कठोर रहा है। प्रीति मांझी ने भी दोहराया कि वे चाहती हैं कि नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें और कांग्रेस भी ऐसी पहल का समर्थन करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे