Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उधमपुर, 21 नवंबर (हि.स.)।
चेनानी के आदतन गोवंश तस्कर गुलाम कादर की चल संपत्ति धारा 107(5) बीएनएसएस के तहत कुर्क की गई उधमपुर पुलिस ने एक आदतन गोवंश तस्कर की 12 लाख रुपये की चल संपत्ति कुर्क की है।
गुलाम कादर पुत्र मजम दीन निवासी जिग बुप्प, तहसील चेनानी, जिला उधमपुर के स्वामित्व वाले पंजीकरण संख्या जेके14जे-3924 वाले टाटा योद्धा वाहन को जेएमआईसी रामनगर, उधमपुर के माननीय न्यायालय के आदेश से धारा 107(5) बीएनएसएस के तहत संलग्न किया गया है।
उक्त वाहन पुलिस स्टेशन रामनगर के केस एफआईआर संख्या 165/2025 यू/एस 223 (ए) बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम में शामिल पाया गया था। जांच के दौरान आईओ ने कई पहलुओं को शामिल करते हुए विस्तृत पूछताछ की। अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड और वित्तीय जांच के आधार पर यह पता चला कि आपत्तिजनक वाहन को गोजातीय तस्करी से उत्पन्न अपराध की अवैध आय के माध्यम से खरीदा गया था।
तदनुसार, उधमपुर पुलिस ने उक्त वाहन को धारा 107(5) बीएनएसएस के तहत कुर्क कर लिया। कुल मिलाकर, यह ऐसे मामलों में उधमपुर पुलिस द्वारा जब्त किया गया 11वां वाहन है, जिसकी कुल कीमत 1.43 करोड़ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता