फर्रुखाबाद में प्रभारी मंत्री : योजनाओं की अधूरी प्रगति देख कई विभागाध्यक्षों को लगाई फटकार
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने की विभागों की समीक्षा फर्रुखाबाद , 21 नवंबर (हि. स.)। प्रदेश के पर्यटन एवं फर्रुखाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। स
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने की विभागों की समीक्षा


पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने की विभागों की समीक्षा

फर्रुखाबाद , 21 नवंबर (हि. स.)। प्रदेश के पर्यटन एवं फर्रुखाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के दौरान कई योजनाएं अधूरी देख कर पर्यटन मंत्री ने विभागाध्यक्षों को फटकार लगाई।

समीक्षा बैठक शुुरु होते ही मंत्री ने विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के बाबत पूछा कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है । अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई ने बताया सर्वे कर 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी हैं। मंत्री ने इन आपत्तियों को दूर करने पर जोर दिया। इसके अलावा तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों का सर्वे कराने के निर्देश दिए। सांसद द्वारा बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग पर मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया । अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है ।

मंत्री ने निर्देशित किया कि जनपद के स्थापना दिवस को राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाय। सांसद ने साहबगंज विजलीघर के जेईको हटाने की मांग की। मंत्री ने हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सीएम डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई। सांसद ने पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने, रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। बैठक में विधायकों ने अपनी अपनी मांगों को भी रखा और उन्हें पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने वि​भिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पात्रों को आवास, अनुदान, उपकरण, बीज किट, प्रमाणपत्र प्रदान किए। साथ ही 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित किये। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा के बड़े नेता व विधायक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar