Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह के भीतर लगातार हुई छह हत्या की वारदातों ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से मौदहा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया। उनकी जगह चिकासी थाना प्रभारी संतोष कुमार को मौदहा कोतवाली की कमान दी गई है।
पिछले एक माह में एक एक कर छह घटनाओं ने पुलिस की लापरवाही की पाेल खाेल दी । अगर सिलसिलेवार देखें ताे इन हत्याओं ने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनाैती पैदा कर दी लेकिन स्थानीय पुलिस ने काेई सबक नहीं लिया। 27 अक्टूबर को रीवन गांव के खेतों में गायत्री नामक महिला का जला हुआ शव मिला था। पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला दिया गया था। पुलिस ने 11 दिन बाद मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया। इस घटना के बाद 29 अक्टूबर को परछछ गांव में प्रेम प्रसंग के कारण रवि नाम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में परिजन ही हमलावर के रूप में सामने आए।
इन घटनाओं के बाद 2 नवंबर को कमहारिया गांव में मोइन नामक युवक ने सोते समय अपनी पत्नी रोशनी को लोहे की रॉड से मार डाला और दो वर्षीय बच्चे को शव के पास छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद 4 नवंबर को गहबरा चौकी के पास दयाराम की पीट-पीटकर हत्या की गई। पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा पर मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और निर्दाेषों को फंसाया गया है।
इन घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्ती दिखाती कि इसके पहले ही 13 नवंबर को एक बडी वारदात हो गई। रमना गांव में हाईवे किनारे एक महिला का न्यूड शव मिला था। मामले ने पुलिस विभाग को हिलाकर रख दिया, क्योंकि महोबा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगा। जांच के बाद सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यही नहीं कल 20 नवंबर को करहिया गांव में धर्मेंद्र नामक युवक ने दिनदहाड़े अपनी चाची कल्ली पर कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
इन घटनाओं के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने मौदहा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया जबकि चिकासी थाना प्रभारी संतोष कुमार को मौदहा कोतवाली की कमान दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा