बांडीपोरा के अलूसा गांव में आग से तीन दुकानें और सेब के 3,000 बॉक्स जलकर राख
जम्मू,, 21 नवंबर (हि.स.)। उत्तर कश्मीर के बांडीपोरा जिले के अलूसा गांव में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने से तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं जबकि तीन रिहायशी मकानों को आंशिक नुकसान पहुँचा। आग की इस घटना में करीब 3,000 सेब के बॉक्स भी जलकर नष्ट ह
बांडीपोरा के अलूसा गांव में आग से तीन दुकानें और सेब के 3,000 बॉक्स जलकर राख


जम्मू,, 21 नवंबर (हि.स.)।

उत्तर कश्मीर के बांडीपोरा जिले के अलूसा गांव में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने से तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं जबकि तीन रिहायशी मकानों को आंशिक नुकसान पहुँचा। आग की इस घटना में करीब 3,000 सेब के बॉक्स भी जलकर नष्ट हो गए।

जानकारी के अनुसार आग दोपहर करीब 2:40 बजे भड़की और तेज़ हवाओं तथा दुकानों में रखे अत्यधिक ज्वलनशील सामान के कारण तेजी से आसपास की संरचनाओं में फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घना धुआँ पूरे इलाके में फैल गया और लोग घबराकर अपने सामान को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटों ने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि तहसील स्तर पर अग्निशमन सेवा की अनुपलब्धता के कारण हर बार देरी होती है और फायर सर्विस को मौके पर पहुंचने में लगभग एक घंटा लग जाता है, जब तक सब कुछ जलकर खत्म हो चुका होता है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता