Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 21 नवंबर (हि.स.)। शहर में आगामी सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली मैराथन को लेकर शुक्रवार को साकची स्थित दयाल इंटरनेशनल होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह बंटी, नीरज सिंह और प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि 23 नवंबर को होने वाली मैराथन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह दौड़ जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि मैराथन में महिला, पुरुष, सीनियर खिलाड़ी, मॉर्निंग वॉकर, विद्यार्थी और आम नागरिक सभी भाग ले सकते हैं और किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के लिए प्रवेश सुबह 5 बजे से स्ट्रेट माइल रोड स्थित गेट संख्या 5, 6 और 7 से होगा। रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6 बजे रखा गया है, इसी स्थान पर प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सांसद ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए दौड़ सुबह 7 बजे शुरू होगी। पूरे मार्ग पर हाइड्रेशन प्वाइंट बनाए गए हैं, जबकि फिनिशिंग जेआरडी के आर्चरी ग्राउंड में होगी, जहां प्रतिभागियों के लिए नाश्ते और रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में पहले पांच स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन के दौरान एम्बुलेंस और चिकित्सक भी तैनात रहेंगे।
सांसद महतो ने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य स्वस्थ भारत, समर्थ भारत और फिट इंडिया को बढ़ावा देना है। यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सहभागिता और आनंद का आयोजन है। सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन के लिए प्रशासन से समन्वय कर लिया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, क्रीड़ा भारती, जय हो, वेटरन स्पोर्ट्स सहित विभिन्न खेल संगठन और भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ता सहयोग दे रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक