युवा राजपूत सभा में प्रधान पद विवाद के बाद अब मंदीप सिंह को पदभार मिला
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। युवा राजपूत सभा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में रही है। इसका कारण सभा में हुए अंतर्कलह को माना जा रहा है। आपको याद होगा कि अगस्त माह में सभा दो भागों में बंट गई थी और विवाद प्रधान पद को लेकर था। इसे सुलझाने के लिए सभा
युवा राजपूत सभा में प्रधान पद विवाद के बाद अब मंदीप सिंह को पदभार मिला


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। युवा राजपूत सभा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में रही है। इसका कारण सभा में हुए अंतर्कलह को माना जा रहा है। आपको याद होगा कि अगस्त माह में सभा दो भागों में बंट गई थी और विवाद प्रधान पद को लेकर था। इसे सुलझाने के लिए सभा के कोर सदस्यों ने प्रयास किया और दोफाड़ युवा राजपूत सभा को एक करने में सफलता पाई। कोर कमेटी और विभिन्न बिरादरी के अध्यक्षों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पहले तीन महीने के लिए संजीव सिंह रिंकू को प्रधान चुना गया, जबकि अगले दो वर्षों के लिए मंदीप सिंह को प्रधान बनाए जाने का निर्णय लिया गया। आज तीन महीने पूरी होने पर मंदीप सिंह को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया। हालांकि, कार्यक्रम में न तो पूर्व प्रधान मौजूद थे और न ही अन्य सदस्य, जिससे यह साफ दिखा कि सभा के अंदर अभी भी सब कुछ पूरी तरह संतुलित नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता