सोनीपत: ब्लॉक समिति की बैठक में विधायक ने विकास कार्यों पर ली रिपोर्ट
गन्नौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कादियान व समिति चेयरमैन अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान कार्यकाल क
सोनीपत गन्नौर ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक में विधायक स्वागत करते हुए


सोनीपत, 21 नवंबर (हि.स.)। गन्नौर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार

में शुक्रवार को ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक

देवेंद्र कादियान व समिति चेयरमैन अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक का मुख्य

उद्देश्य वर्तमान कार्यकाल के अब तक विकास कार्यों की समीक्षा करना और नए कार्यों के

लिए योजना तैयार करना था।

इस अवसर पर विधायक कादियान ने अधिकारियों और कर्मचारियों से

काम की गुणवत्ता में कोताही न बरतने की सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी

कार्य में खामी पाई जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में

समिति सदस्यों ने उनके वार्डों में विकास कार्यों को लेकर भी डिमांड रखी है, जिस पर

विधायक ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार तक पहुंचाया

जाएगा आवश्यक कामोें को पहले मंजूरी दिलाई जाएगी।

कादियान ने कहा कि सभी ब्लॉक समिति

सदस्यों का क्षेत्र का विकास करवाना एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए, तभी हम अपने हलके

का चहुंमुखी विकास करवा सकते है। विकास कार्यों में किसी भी तरह की राजनीति या भेदभाव

नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ कागजों में नहीं, जमीनी स्तर

पर विकास दिखाना है। एसडीओ विपुल छौक्कर, एसडीओ सचिन कुमार, जेई लाकेश, समिति मेंबर

अमित, प्रीति त्यागी, अजय कुमार, सोनू, जगमेंद्र सिंह, रामनिवास, राजबाला, सुरेंद्र,

मंजू रानी, अरुण, रिंकू देवी, राजेश आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना