Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू ,1 नवंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर प्रदेश की नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने बीते चुनाव से पहले किए वादों को पूरा न कर जम्मू कश्मीर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है जबकि वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है भाजपा की केंद्र सरकार ने जनता के साथ जो वादे किए हैं उसे पूरा करने के लिए प्रयासरत है। आरएस पूरा जम्मू से विधायक एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ नरेंद्र सिंह रैना ने आज यह बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। डॉ नरेंद्र रैना ने रंगपुर, रंगपुर बस्ती व आर एस पुरा के लोगों को स्वच्छ जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इलाके में पीएचई डिपार्टमेंट की तरफ से जल जीवन मिशन योजना के तहत साफ की सप्लाई हेतु पानी की पाइप्स को बिछाने के कार्य को शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार का कार्यक्रम है कि हर घर स्वच्छ जल स्कीम का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर क्षेत्र में एक पानी की टंकी भी बनाई गई थी जिससे लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने हेतु पानी की पाइप बिछाने का कार्य हमने शुरु करवाया है ताकि लोगों का स्वस्थ बेहतर रहे। इस मोके पर समाज सेवक राजेश खन्ना व अन्य लोगों ने क्षेत्र के लोगों के लंबित मांग को पूरा करने के लिए आभार भी व्यक्त किया। नहीं कार्यक्रम के दौरान भाजपा ब्लॉक प्रधान प्रवीण शर्मा, संतोष भगत व और लोग भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / भूपेंद्र सिंह/बलवान सिंह।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बुपिंदर सिंह