Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा राज्य के नागरिकों को आवासीय योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 का आयोजन 23, 24 एवं 25 नवंबर को रायपुर के शंकर नगर स्थित टीडब्ल्यूसी ग्राउंड में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मेले के लोगो (प्रतीक चिन्ह) का अनावरण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव द्वारा गृह निर्माण मंडल मुख्यालय में किया गया।
इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त अवनीश शरण (आईएएस) सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्यक्ष तथा ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ आवास उपलब्ध कराना गृह निर्माण मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘आवास मेला 2025’ इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहाँ मंडल की विभिन्न आवासीय योजनाओं और संपत्तियों की जानकारी एक ही स्थान पर नागरिकों को प्राप्त होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राज्य के विभिन्न स्थानों में लगभग 2000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहा है। इनके सहयोग और नेतृत्व से मंडल प्रभावी रूप से आवास योजनाओं का क्रियान्वयन कर पा रहा है।
आवास मेले में नागरिकों की सुविधा के लिए आवंटी पोर्टल का शुभारंभ भी किया जाएगा। मेले में हितग्राही मात्र 1 प्रतिशत राशि जमा कर भवन बुक करा सकेंगे। साथ ही रायपुर, नवा रायपुर एवं आसपास की परियोजनाओं के साइट विजिट की विशेष व्यवस्था रहेगी। घर खरीदने के इच्छुक नागरिकों के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
निर्माण सामग्री एवं मानकों की जानकारी के लिए मेले में अनेक प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का स्टॉल विशेष रूप से घर निर्माण में गुणवत्ता संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेगा। हितग्राहियों के लिए घर का पंजीयन करने पर विशेष उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे आवास मेला 2025 में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपने सपनों के घर को साकार करने का अवसर प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह