Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--आरोपित की कार सीज, पैंतीस हजार की नगदी व कई मोबाइल बरामद
हमीरपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन और परिवहन के नेटवर्क से जुड़े चौबीस लोकेटरों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर फरार लोकेटरों में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पैंतीस हजार से अधिक रुपये व मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है। लोकेटर की एक लग्जरी कार भी सीज कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर एआरटीओ, खनिज अधिकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से हाइवे में जांच कर अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। खान निरीक्षक उमाकांत ने डीएम के निर्देश पर सदर कोतवाली में चौबीस लोकेटरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। दस वाहनों पर भी मुकदमा लिखा गया था। पुलिस ने लोकेटर मातादीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लोकेटरों के वाट्सअप ग्रुप में जुड़े दो सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज कराकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। लोकेशनबाज अधिकारियों की लाइव लोकेशन देकर वाहनों की निकासी कराते थे।
शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस ने फरार एक लोकेशनबाज को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि लोकेशनबाजों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है। आज कुरारा-हमीरपुर मार्ग पर रोहाइन नाला के पास मेरापुर हमीरपुर निवासी बदलू निषाद को गिरफ्तार किया गया है। उसकी स्कार्पियों सीज कर दी गई है। कब्जे से पैंतीस हजार सौ रुपये, तीन मोबाइल व तीन सिम कार्ड बरामद किया गया है। बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के बाद लोकेशनबाज भूमिगत हो गए है। जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा