Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2025-26 में अनुदान पर यन्त्र क्रय करने के लिए आनलाइन बुकिंग करने वाले कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि एसएमएएम योजनान्तर्गत कुल विभिन्न प्रकार के 21 कृषि यंत्रों के लक्ष्य के सापेक्ष 158 किसानों द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों की बुकिंग की गई जिसके सापेक्ष 21 किसानों का ई-लॉटरी के माध्यम से विभिन्न कृषि यन्त्रों के लाभार्थियों का चयन किया गया। जिसमें 12 कस्टम हायरिंग सेंटर, 01 हाई टेक हब् फॉर कस्टम हायरिंग, 01 पटैटो प्लान्टर, 01 मल्टीक्राप थ्रेसर, 01 मिनी राईस मिल, 01 रोटावेटर, 01 ट्रैक्टर माउन्टेन स्प्रेयर, 01 पावर वीडर, 01 स्ट्रा रीपर एवं 01 किसान ड्रोन हेतु कृषकों का चयन किया गया। इसी प्रकार इन सीटू योजनान्तर्गत 10 लक्ष्य के सापेक्ष 58 बुकिंग की गयी जिसके सापेक्ष 10 किसानों का चयन किया गया, जिसमें 03 कस्टम हायरिंग सेंटर, 01 जीरोटिल सीडकम फर्टीड्रिल, 03 सुपर सीडर, 01 सरफसे सीडर, 01 पैडी स्ट्रा चॉपर एवं 01 क्राप रीपर ट्रैक्टर माउन्टेन हेतु कृषकों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र क्रय करने से पूर्व मूल्य का 50 प्रतिशत धनराशि विक्रेता के खाते में स्वयं के बैंक खाते से ही ट्रान्सफर किया जाये तथा सत्यापन के समय यंत्र विक्रेता फर्म के खाते में प्रेषित धनराशि का साक्ष्य लिया जायेगा।
इस दौरान समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एल०डी०एम०, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विकासखण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार