कठुआ विधायक ने जनता को 46 लाख रुपये के विकास कार्य समर्पित किए
कठुआ, 21 नवंबर (हि.स.)। कठुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को जारी रखते हुए कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने शुक्रवार को जनता को 46 लाख रुपये की लागत से तीन कार्य समर्पित किए। कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने सबसे पहले पटेल नगर में स्थित राजक
Kathua MLA dedicates development works worth Rs 46 lakh to the public


कठुआ, 21 नवंबर (हि.स.)। कठुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को जारी रखते हुए कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने शुक्रवार को जनता को 46 लाख रुपये की लागत से तीन कार्य समर्पित किए।

कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने सबसे पहले पटेल नगर में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 8 लाख रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इस सुविधा से कठुआ के पटेल नगर, शिवपुरी, ड्रीमलैंड पार्क और शिव नगर क्षेत्रों के निवासियों को लाभ होगा। इसके बाद विधायक ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरमोरा परिसर में 15 लाख रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले वॉलीबॉल कोर्ट का शिलान्यास किया। यह सुविधा स्कूल के छात्रों के लिए खेल का मैदान उपलब्ध कराएगी और साथ ही सब्जी मंडी, चिनाब टेक्सटाइल मिल्स इलाके और कठुआ के वार्ड नंबर 21 के क्षेत्रों के लिए भी उपयोगी होगी। इसके बाद विधायक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक फूलां का दौरा किया और दो अतिरिक्त कक्षा का शिलान्यास किया। इन दो कक्षों का निर्माण अनुमानित 23 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा और ये विद्यालय की कक्षा कक्षों की आवश्यकता को पूरा करेंगे, जिसमें 87 विद्यार्थी नामांकित हैं। इस अवसर पर डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रेम नाथ डोगरा, नगर पालिका लखनपुर के पूर्व अध्यक्ष रविंदर शर्मा, कठुआ के बीडीओ सुनील डोगरा, नगर मंडल प्रधान राहुल देव, पूर्व पार्षद रविंदर पठानिया, अशोक शर्मा, सीमा कुमारी, दीपक शर्मा, मोहन लाल, अनिरुद्ध शर्मा, पूर्व पार्षद संजय कुमार, अमित सूदन, बबलू जसरोटिया, करण सिंह, पूर्व पार्षद भानु प्रताप, ग्रामीण विकास विभाग, युवा सेवा एवं खेल विभाग के कर्मचारी और क्षेत्र के स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया