Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 21 नवंबर (हि.स.)।
चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर कुल 58 छात्रों ने रक्तदान किया, जिसमें 35 पुरुष और 23 महिला रक्तदाता शामिल थे, जो छात्र समुदाय के बीच समाज सेवा के प्रति मजबूत उत्साह और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कुलपति डॉ. ए.के. पांडा ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्रों के मानवीय प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने उन्हें भविष्य में भी ऐसी नेक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया, और राष्ट्र निर्माण में सामुदायिक सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह कार्यक्रम 5एचपी (1) कंपनी, धर्मशाला के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप सिंह चटवाल की देखरेख और मेंटरशिप में ऑर्गनाइज़ किया गया था। उनके गाइडेंस से ब्लड डोनेशन कैंप का कोऑर्डिनेशन ठीक से हुआ और सफल रहा। यूनिवर्सिटी ने उन सभी लोगों की तारीफ़ की जिन्होंने मिलकर इस इवेंट को असरदार बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया