बेटियों ने क्रिकेट विश्व कप जीतकर बजाया विश्व में अपना डंका : आरएस बाली
धर्मशाला, 21 नवंबर (हि.स.)। देश की बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर पूरे विश्व में अपना डंका बजाया है। क्रिकेट ही नहीं आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में है और देश प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे रहीं हैं यह उद्गार पर्यटन निगम
बेटियों ने क्रिकेट विश्व कप जीतकर बजाया विश्व में अपना डंका : आरएस बाली


धर्मशाला, 21 नवंबर (हि.स.)।

देश की बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर पूरे विश्व में अपना डंका बजाया है। क्रिकेट ही नहीं आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में है और देश प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे रहीं हैं यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि बनकर पहुँचने पर कहे।

उन्होंने कहा नगरोटा विस क्षेत्र सहित समस्त हिमाचल के स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करने में होती है बल्कि वे उनको सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा सरकार के राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने, स्कूलों को सीबीएसई करने, प्राथमिक शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से करवाने जैसे निर्णय शिक्षा में सुधार के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए समाज में बदलाव अवश्य हुआ है लेकिन इसे अभी और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सभी से अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उन्हें पूर्ण अवसर उपलब्ध देने की अपील की। उन्होंने विद्यालय को वार्षिक समारोह के लिए बधाई दी और बेटियों की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया