Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 21 नवंबर (हि.स.)।
धर्मशाला के इंद्रूनाग से महिला पर्यटक को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद पैराग्लाईडर पायलट दाड़नू में बिजली की तारों में फंस गया। गनीमत यह रही कि एचटी तारों के होने के बावजूद दोनों ही पायॅलट व पर्यटक महिला कंरट की चपेट में भी नहीं आए और तारों से पैराग्लाईडर के फंसे रहने से नीचे भी नहीं गिरे। हालांकि हवा में दो से अढ़ाई घंटे तक लटके रहे जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल की टीमों ने तुंरत सूचना मिलने पर एक्शन में आकर दोनों को ही सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के बाद करीब तीन से साढ़े तीन बजे के बीच महिला पर्यटक ने इंद्रूनाग से पॉयलट के साथ पैराग्लाईडर में उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद लैंडिगं साईट पर पहुंचने से पहले ही दाड़नू में साढ़े तीन से चार बजे के करीब पैराग्लाईडर पॉयलट व महिला पर्यटक सहित बिजली की तारों में फंस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली तारों में पर्यटक व पॉयलट के फंसे होने की सूचना 112 में दी। इसके बाद पुलिस विभाग के तहत धर्मशाला पुलिस, दमकल विभाग व एसडीआरएफ स्टेट डिजाजस्टर रिलीफ फोर्स घटनास्थल में पंहुची। हालांकि इससे पहले करीब दो घंटे तक पॉयलट-पर्यटक हवा में लटके रहे, जिन्हें कड़ी मशक्त के बाद चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद पॉयटल व महिला पर्यटक को प्राथमिक उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला में पहुंचाया गया। वहीं, अब प्रशासन, पुलिस व पर्यटन विभाग मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गया है। जिसमें पॉयलट के लाईसेंस सहित दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उधर एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पैराग्लाईडर सहित पायॅलट व पर्यटक के फंसे होने की सूचना मिली थी। इस पर तुंरत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस थाना धर्मशाला, एसडीआरएफ व दमकल विभाग धर्मशाला ने सक्रिय होकर सफल रेस्क्यू किया है। उन्होंने बताया कि पॉयलट व महिला पर्यटक को सुरक्षित उतार लिया गया है। एएसपी ने बताया कि मामले में आगामी जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया