जोधपुर-दिल्ली सराय सुपरफास्ट 26 को पौने दो घंटा देरी से रवाना होगी
जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर दो दिवसीय तकनीकी कार्य के चलते लिए गए ब्लॉक के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बत
jodhpur


जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर दो दिवसीय तकनीकी कार्य के चलते लिए गए ब्लॉक के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस अवधि में ट्रेनों को रेगुलेट, डायवर्ट, री-शेड्यूल तथा आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है जिसकी जानकारी यात्रियों को समय पूर्व दी जा रही है। ट्रेन संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 26 नवंबर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय शाम 6.30 बजे की बजाय 1 घंटा 45 मिनट देरी से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 नवंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने के बाद रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना डायवर्ट मार्ग से संचालित होगी तथा ट्रेन का नारनौल, नीमकाथाना, रींगस और फुलेरा पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

ट्रेन संख्या 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस 26 नवंबर को जोधपुर से चूरू तक ही संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 27 नवंबर को अपने निर्धारित प्रारंभिक स्टेशन हिसार की जगह चूरू से प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश