Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)।
हेरोइन जैसा पदार्थ, पंच कार, बुलेट मोटरसाइकिल और तराजू बरामद। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने चार ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी और हेरोइन जैसे पदार्थ, एक पंच कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू की बरामदगी के साथ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
नियमित गश्त के दौरान पुलिस पोस्ट मनवाल की एक टीम, उसके प्रभारी पीएसआई भवानी सिंह के नेतृत्व में और अन्य अधिकारियों की सहायता से, विश्वसनीय जानकारी मिली कि चार व्यक्ति प्रतिबंधित पदार्थ बेचने के इरादे से इलाके में घूम रहे थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिंद्राह रोड, सैलून के पास एक नाका स्थापित किया। उन्होंने एक रजिस्ट्रेशन नंबर जेके02डीपी -9627 वाली पंच कार और रजिस्ट्रेशन नंबर जेके 02सी क्यू-7326 वाली एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोका।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। रोहित जामवाल पुत्र शमशेर सिंह निवासी जिन्द्राह, अभिषेक जम्वाल पुत्र ब्रिज पाल निवासी जिंद्राह 1.55 ग्राम, अरविंद सिंह उर्फ काका पुत्र सत पॉल निवासी जिंद्राह 2.23 ग्राम। और आदित्य सिंह उर्फ वीरू पुत्र ओमकार सिंह, निवासी जिन्द्राह 2.23 ग्राम।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता