जम्मू नगर निगम ने वॉल ऑफ़ शेम पहल शुरू की, गंदगी फैलाने वालों की तस्वीरें होंगी प्रदर्शित
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। जम्मू शहर में बढ़ती गंदगी और खुले में कचरा फेंकने की समस्या पर रोक लगाने के लिए जम्मू नगर निगम ने वॉल ऑफ़ शेम पहल शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने वाले लोगों को हतोत्साहित करना और
जम्मू नगर निगम ने वॉल ऑफ़ शेम पहल शुरू की, गंदगी फैलाने वालों की तस्वीरें होंगी प्रदर्शित


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)।

जम्मू शहर में बढ़ती गंदगी और खुले में कचरा फेंकने की समस्या पर रोक लगाने के लिए जम्मू नगर निगम ने वॉल ऑफ़ शेम पहल शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने वाले लोगों को हतोत्साहित करना और शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नगर निगम की लगातार स्वच्छता मुहिम के बावजूद कई इलाकों में खुले में कचरा फेंकने की शिकायतें बनी हुई हैं।

नगर निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए लोगों से अपील की कि वे कचरा खुले में न फेंकें और शहर को साफ रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोगों में स्वच्छता और नगर निगम की व्यवस्था को लेकर जागरूकता की कमी है, जिसके चलते कठोर कदम उठाने जरूरी हो गए हैं।

आयुक्त ने सफाई अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई व्यक्ति खुले में कचरा फेंकता या खुले में शौच/मूत्रत्याग करता पाया जाए तो उसके फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए जाएँ। इन दृश्य सामग्रियों को “वॉल ऑफ़ शेम” पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और स्वच्छता नियमों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जल स्रोतों को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. यादव ने कहा कि अब ढील का समय खत्म हो चुका है और नगर निगम साफ-सुथरे जम्मू के लिए सख्त कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने सभी निवासियों से इस प्रयास में सहयोग करने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता