Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। आगामी दिनों में शीतलहर की संभावित स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शीत ऋतु में विशेष तैयारियां सुनिश्चित करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया है, ताकि शीतलहर के दौरान आमजन सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग शीतलहर से बचाव की व्यवस्थाएँ समय रहते सुनिश्चित करें और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
शासन ने निर्देशित किया है कि वल्नरेबल समूह बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, बीमार, असहाय और बेघर व्यक्तियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा शीतलहर की स्थिति में तत्काल राहत और सहायता उपलब्ध कराई जाए।
जिला प्रशासन ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं, जिससे शीतलहर के दौरान जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय