लोक गायन में हाईस्कूल चौरखाल ने मारी बाजी
पौड़ी गढ़वाल, 21 नवंबर (हि.स.)। पाबौ ब्लाक के संकुल गिन्ठाली में संकुल भवन लोकार्पण और सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत रैंप वॉक, कुर्सी दौड़, लोक-गायन, लोक-नृत्य, नुक्कड़ नाटक, विविध स्टॉल एवं प्रदर्शनी आदि प्रतियोग
लोक गायन में हाईस्कूल चौरखाल ने मारी बाजी


पौड़ी गढ़वाल, 21 नवंबर (हि.स.)। पाबौ ब्लाक के संकुल गिन्ठाली में संकुल भवन लोकार्पण और सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के तहत रैंप वॉक, कुर्सी दौड़, लोक-गायन, लोक-नृत्य, नुक्कड़ नाटक, विविध स्टॉल एवं प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

पाबौ के संकुल गिन्ठाली में आयोजित प्रतियोगिता के तहत रैंप वॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिन्ठाली ने पहला, सिमतोली ने दूसरा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहेली ने तीसरा स्थान पाया। लोक नृत्य में प्राथमिक विद्यालय गिन्ठाली पहले, पोखरीखेत दूसरे व गढ़मोनू तीसरे स्थान पर रहे। लोक गायन में हाईस्कूल चौरखाल ने पहला, जूनियर हाईस्कूल गिन्ठाली ने दूसरा, नुक्कड़ नाटक में जूनियर हाईस्कूल क्यार्द ने पहला, जूनियर हाईस्कूल गिन्ठाली ने दूसरा स्थान पाया। प्रदर्शनी एवं स्टाल में प्राथमिक विद्यालय गिन्ठाली पहले, प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत दूसरे व जूनियर हाईस्कूल क्यार्द तीसरे स्थान पर रहे।

इस दौरान संकुल भवन का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि इंटर कॉलेज पोखरीखेत के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह रावत, सीआरसी समंवयक प्रदीप रावत, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान, भगत सिंह रौतेला, प्रवीन सिंह नेगी, बिमला रावत, अशोक नैथानी, प्रहलाद सिंह रावत, बसंती देवी, कमलेश बलूनी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह