सूरजपुर : पूरक पोषण आहार निर्माण संयंत्र का लोकार्पण, महिला समूहों को मिला सशक्त दायित्व
सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज शुक्रवार को आकांक्षा स्व सहायता समूह, दर्रीपारा (विकासखंड भैयाथान) द्वारा पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत स्थापित मीठा शक्ति आहार एवं नमकीन पौष्ट
कार्यक्रम की तस्वीर।


सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज शुक्रवार को आकांक्षा स्व सहायता समूह, दर्रीपारा (विकासखंड भैयाथान) द्वारा पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत स्थापित मीठा शक्ति आहार एवं नमकीन पौष्टिक दलिया निर्माण संयंत्र का लोकार्पण किया।

छत्तीसगढ़ शासन ने पूरक पोषण आहार योजना के अंतर्गत उत्पादन कार्य पुनः महिला स्व सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में चुने गए 6 जिलों में सूरजपुर भी शामिल है, जिसके तहत यह संयंत्र स्थापित किया गया है।

इस संयंत्र के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान के 366 आंगनबाड़ी केंद्रों को पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा। महिला समूहों द्वारा संचालन से पोषण कार्यक्रम को मजबूती मिलने के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं को रोजगार, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण भी प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समूह की अध्यक्ष चमेली देवी और सदस्याओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला समूहों के माध्यम से उत्पादन व्यवस्था शासन की दूरदर्शी नीति है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को मजबूत बनाते हुए पोषण अभियान को प्रभावी रूप से लागू करना है।

लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष भैयाथान राजीव प्रताप सिंह, सुनील साहू, एसडीएम चांदनी कंवर, तहसीलदार शिवनारायण राठिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय