जसरोटा विधानसभा क्षेत्र का विकास सिर्फ एक वादा नहीं, बल्कि एक सतत मिशन है-जसरोटिया
कठुआ, 21 नवंबर (हि.स.)। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को जारी रखते हुए विधायक राजीव जसरोटिया ने शुकवार को बरनोटी ब्लॉक की चार पंचायतों पल्ली, बरवाल पूर्व, बरवाल पश्चिम और उत्तरी में 44 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक
Inaugurated development works worth Rs 44 lakh


कठुआ, 21 नवंबर (हि.स.)। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को जारी रखते हुए विधायक राजीव जसरोटिया ने शुकवार को बरनोटी ब्लॉक की चार पंचायतों पल्ली, बरवाल पूर्व, बरवाल पश्चिम और उत्तरी में 44 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

विधायक ने बरवाल पूर्व और बरवाल पश्चिम पंचायतों में दो नए स्थापित ट्रांसफार्मरों का भी उद्घाटन किया, जिनका उद्देश्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार लाना है। उद्घाटन के बाद जसरोटिया ने एक जनसभा को संबोधित किया जहाँ उन्होंने स्थानीय निवासियों की शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर बोलते हुए जसरोटिया ने कहा कि जसरोटा विधानसभा क्षेत्र का विकास केवल एक वादा नहीं, बल्कि एक सतत मिशन है। उन्होंने कहा कि हर परियोजना चाहे वह जलापूर्ति से संबंधित हो, सड़क सुधार से संबंधित हो, या जनसुविधाओं से संबंधित हो, पूरी लगन से की जा रही है ताकि निवासियों को वे सुविधाएँ मिल सकें जिनके वे वास्तव में हकदार हैं। जसरोटिया ने अपने समक्ष रखी गई सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने कई नागरिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें गलियों और नालियों की मरम्मत और निर्माण, स्ट्रीट लाइटों की स्थापना और रखरखाव, पेयजल आपूर्ति में सुधार और राजस्व विभाग से संबंधित मुद्दों की तत्काल आवश्यकता शामिल थी। कई शिकायतों में कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और वंचित क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विकास की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।

जसरोटिया ने कहा कि भाजपा जनसेवा को चुनावी चक्र से आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के आयोजन लोगों से जुड़े रहने और समर्पण भाव से उनकी सेवा करने के हमारे संकल्प की पुष्टि करते हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में बीडीओ बरनोटी सूरज सिंह, डीडीसी बरनोटी सुषमा, सरपंच यश पॉल शर्मा, अभि, बिंदू, अमरजीत, सरपंच सुखदेव, सरपंच शिव देव, कैप्टन संदीप, रणजीत पठानिया, सरपंच पोरखी, सरपंच बोध राज (स्याना), अजायब सिंह, कुलतार सिंह, मुनीष वर्मा, अश्वनी कुमार, लंबाड तरसेम लाल, सरपंच परशोतम सिंह, संदीप के अलावा कई अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया