सूरजपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण में 98.92 प्रत‍िशत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित
सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन के निर्देशन में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चार नवंबर से चल रहे इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकार
सूरजपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण में 98.92 प्रत‍िशत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित


सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन के निर्देशन में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चार नवंबर से चल रहे इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं और मतदाता सूची अद्यतन के संबंध में व्यापक जागरूकता भी फैला रहे हैं।

प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 889 बूथ लेवल अधिकारी तैनात हैं। जिले के कुल 7,40,212 पंजीकृत मतदाताओं में से 7,33,678 मतदाताओं (98.92 प्रत‍िशत) को गणना पत्रक वितरित किए जा चुके हैं। इनमें से 1,78,174 गणना पत्रक मतदाताओं द्वारा जमा किए गए हैं, जिनकी प्रविष्टि बीएलओ द्वारा ऑनलाइन दर्ज कर दी गई है। यह कुल मतदाताओं का 24.07 प्रतिशत है।

अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सभी तहसीलों में विशेष शिविर आयोजित कर डिजिटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी है। बीएलओ द्वारा संकलित गणना पत्रकों की जानकारी समयबद्ध और सटीक अद्यतन सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन दर्ज की जा रही है।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे गणना पत्रक सावधानीपूर्वक भरकर निर्धारित समय पर जमा करें, ताकि मतदाता सूची को आगामी निर्वाचन के लिए पूरी तरह त्रुटिरहित, पारदर्शी और अद्यतन बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय