धान का अवैध भण्डारण: 17 प्रकरण दर्ज, 784 क्विंटल धान जब्त
अवैध भंडारण के साथ परिवहन पर की गई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान खड़े हुए उड़नदस्ता दल के सदस्य।


धमतरी, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध धान भण्डारण और परिवहन पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित उड़नदस्ता दल ने बीते एक महीने में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रकरणों में भारी मात्रा में धान जब्त किया है।

शुक्रवार को जारी व‍िज्ञप्‍त‍ि के अनुसार धान खरीद के दौरान कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान संग्रह कर उपार्जन केन्द्रों में विक्रय किए जाने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता और कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उड़नदस्ता दल ने 17 अक्टूबर से 19 नवंबर तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत कुल 17 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस अवधि में 784 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 लाख 54 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त धान को सुरक्षित रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिले में उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार निगरानी और कड़ी कार्रवाई से कोचियों एवं बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह व्यवस्थित, पारदर्शी और किसानों के हित में बनाए रखने ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा