फरहान अख्तर से एक्टिंग की कई बारीकियां सीखने को मिली: लक्ष्मी सुराणा
जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। फिल्म में फरहान अख्तर की मां का किरदार निभाना एक बेहतरीन अनुभव था। जहां किरदार की बारीकियां और फिल्म की गहराई ने एक्टिंग के नए आयाम सिखाएं। ये कहना था एक्ट्रेस लक्ष्मी सुराणा का, जो अपनी फिल्म ''120 बहादुर'' के प्रमोशन क
फरहान अख्तर से एक्टिंग की कई बारीकियां सीखने को मिली: लक्ष्मी सुराणा


जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। फिल्म में फरहान अख्तर की मां का किरदार निभाना एक बेहतरीन अनुभव था। जहां किरदार की बारीकियां और फिल्म की गहराई ने एक्टिंग के नए आयाम सिखाएं। ये कहना था एक्ट्रेस लक्ष्मी सुराणा का, जो अपनी फिल्म '120 बहादुर' के प्रमोशन के दौरान राजमंदिर में मीडिया से रूबरू हुई।

फरहान अख्तर द्वारा निभाए जाने वाले रियल लाइफ किरदार मेजर शैतान सिंह भाटी की मां के रूप में लक्ष्मी फिल्म में दिखाई देंगी। लक्ष्मी इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रॉयल्स' और फिल्म डाकू महाराज में अपनी उम्दा अदाकारी दिखा चुकी है। फिल्म के बारे में लक्ष्मी ने बताया कि यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांग ला पर लड़ी गई उस वीरगाथा को दर्शाती है, जहां मात्र 120 भारतीय सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 3000 चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था। फिल्म में देशभक्ति भाव, संवेदनशीलता और उन 120 बहादुरों की वीर गाथाओं को खूबसूरती से दर्शाया है।

अपने अभिनय की शुरुआत के बारे में बताया कि अभिनय की यात्रा आठ साल पहले हुई थी। बचपन से ही अभिनय और नृत्य में काफी रूचि रही। जिसके बाद मैं थिएटर से जुडी और कई जाने-माने नाटकों में काम किया। करीब दो साल पहले ही मैंने स्क्रीन अभिनय की ओर कदम बढ़ाया और सीरीज, फिल्म के साथ ही कई बड़े विज्ञापनों का भी हिस्सा रही। साथ ही राजस्थानी लोक नृत्य में प्रशिक्षण के साथ कई सम्मान प्राप्त किये, विशेष रूप से कालबेलिया में मुझे काफी प्रसंशा हासिल हुई।

फिल्म का निर्देशन रज़नीश घई ने किया है, जिन्होंने सेट पर एक बेहद सहज, मैत्रीपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल बनाया, जिससे पूरी टीम के लिए काम का अनुभव यादगार बन गया। यह फिल्म सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ की जा चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश