गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी पर्व 25 को : प्रभातफेरी 23 को निकलेगी
जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। देशभर में 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी गुरुपर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के प्रधान दर्शन सिंह लोटे व सचिव कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि शहर में उत्सव मनाते हुए चांदी के खास सिक्के ब
jodhpur


जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। देशभर में 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी गुरुपर्व मनाया जाएगा।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के प्रधान दर्शन सिंह लोटे व सचिव कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि शहर में उत्सव मनाते हुए चांदी के खास सिक्के बनवाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को यादगार के रूप में दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए शुल्क भी समिति की ओर से तय किया जाएगा। संपूर्ण गुरु नानक नाम लेवा संगत की ओर से गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में विशेष गुरबाणी कीर्तन पांडाल सजाते हुए अमृतवेला दीवान, दोपहर व रात को भव्य आयोजन भी होंगे।

उत्सव में दिल्ली के हरप्रीत सिंह और अवनीत सिंह का जत्था गुरबाणी कीर्तन की हाजरी भरेगा। धार्मिक आयोजनों के अलावा रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप आयुर्वेदिक, होमियोपैथी, एलोपैथी, फिजियोथैरेपी, एक्यूपंक्चर, हड्डी रोग, चर्म रोग विशेषज्ञ सेवाओं के साथ दवाइयों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

उत्सव में सिख, पंजाबी व सिंधी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। शनिवार को सेवादारों की मीटिंग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में होगी। 23 नवंबर को प्रभातफेरी सुबह 4:15 बजे से गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहब सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर जलजोग, सी रोड, बी रोड, गोल बिल्डिंग, स्टेशन रोड होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंचकर संपन्न होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश