उज्जैन जीआरपी का नवाचार: ऑटो के क्यूआर कोड से होगी यात्रियों की सुरक्षा
उज्जैन,21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवाचार किया है। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर या शहर के किसी कोने तक जाने वाले ऑटो रिक्शा पर अब क्यूआर कोड चस्पा होगा। क्यूआर कोड स्कैन करते
जीआरपी का नवाचार: ऑटो के क्यूआर कोड से होगी यात्रियों की सुरक्षा


उज्जैन,21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवाचार किया है। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर या शहर के किसी कोने तक जाने वाले ऑटो रिक्शा पर अब क्यूआर कोड चस्पा होगा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही ऑटो चालक का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा।

शुक्रवार को रेलवे एसपी पद्मविलोचन शुक्ल जीआरपी थाना पहुंचे। उन्होंने ऑटो चालकों की बैठक लेकर बताया कि हमारी सवारी भरोसे वाली, टैग के साथ सत्यापित चालकों को क्यूआर कोड दिया जा रहा है, जो स्वैच्छिक है। इसमें चालक और ऑटो रिक्शा की समस्त जानकारी रहेगी। इस क्यूआर कोड को यात्री अपने मोबाइल से स्केन करेगा तो उसके समक्ष सारी जानकारी मय चालक के फोटो, यात्री देख सकेगा। ऐसा होने से यात्री जहां निश्चिंत रहेगा वहीं उसके साथ धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी।

यह होगा क्यूआर कोड में

* चालक का नाम-पता और फोटो

* मोबाइल नंबर

* ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर

* पुलिस वेरिफिकेशन, कोई क्राइम रिकॉर्ड तो नहीं

* यात्रा पूरी होने के बाद यात्री फीडबैक देने का ऑप्शन

रेलवे एसपी शुक्ल ने कहा कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से यह योजना शुरू हो जाएगी। क्यूआर कोड लगाने वाले चालकों में से बेस्ट परफॉर्मेंस वालों को सम्मानित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल