मप्रः स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर के छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग, सीखेंगे कौशल एवं व्यक्तित्व विकास
- एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा विद्यार्थियों को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण भोपाल, 21 नवम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के कौशल और व्यक्तित्व विकास को और निखारने के लिए उच्च शिक्षा विभा
नि:शुल्क प्रशिक्षण


- एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा विद्यार्थियों को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

भोपाल, 21 नवम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के कौशल और व्यक्तित्व विकास को और निखारने के लिए उच्च शिक्षा विभाग उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहा है। यह प्रशिक्षण बेंगलुरु के एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशनद्वारा स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में यह प्रशिक्षण लगभग एक माह का होगा। दरअसल, छात्रों के विकास के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन के साथ अनुबंध किया है।

उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक प्रदेश के 137 महाविद्यालयों में 345 प्रशिक्षण हो चुके हैं, इसमें 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को कौशल एवं व्यक्तित्व विकास की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

साक्षात्कार और जॉब कौशल पर विशेष फोकस

अपर मुख्य सचिव राजन ने बताया कि पारंपरिक कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को रोजगार अवसरों के अनुरूप तैयार करने के लिए जॉब इंटरव्यू तकनीक, संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर