सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हुई अनोखी ‘स्लो साइकिल रेस’
मीरजापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में शुक्रवार का दिन उत्साह, रोमांच और तालियों की गूंज से भर उठा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत “सरदार @ 150” कार्यक्रम के अंतर्गत अनोखी स्लो साइकिल
प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाते प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक कुमार सिंह।


मीरजापुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में शुक्रवार का दिन उत्साह, रोमांच और तालियों की गूंज से भर उठा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत “सरदार @ 150” कार्यक्रम के अंतर्गत अनोखी स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया, जहां तेज नहीं, बल्कि धीमे चलने वाले विजेता बने।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाते ही मैदान में छात्रों की साइकिलें सरकने लगीं। लक्ष्य था, सबसे धीरे चलना, बिना गिराए! छात्रों और छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इस अनोखे मुकाबले में भाग लिया।

छात्राओं की श्रेणी में रेशमा ने सबसे ज्यादा संतुलन दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया, वहीं कुमकुम मौर्य दूसरे और काजल मौर्य तीसरे स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग में अखिलेश गौड़ एकमात्र प्रतिभागी होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान के हकदार बने।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जेपी सिंह, सह-संयोजक डॉ. राम मोहन अस्थाना और एनएसएस नोडल अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित यह प्रतियोगिता छात्रों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्रवक्ताओं व कर्मचारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा