हाथ‍ियों ने वृद्ध को मार डाला कुचल कर, ड्रोन से रखी जा रही नजर
गुमला, 21 नवंबर (हि.स.)। भरनो प्रखंड के मोरगांव पतरा में जंगली हाथी देखने पहुंचे एक वृद्ध ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान मोरगांव निवासी ललकू उरांव (55) के रूप में की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के
गांव में मुस्‍तैद वन विभाग और पुलिस विभाग के पदाधिकारी कर्मी


गुमला, 21 नवंबर (हि.स.)। भरनो प्रखंड के मोरगांव पतरा में जंगली हाथी देखने पहुंचे एक वृद्ध ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान मोरगांव निवासी ललकू उरांव (55) के रूप में की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम की है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के सहयोग से पुलिस ने घटना स्थल में पहुंचकर घायल अवस्था में वृद्ध को उठाकर भरनो अस्पताल पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में ही घायल वृद्ध ने दम तोड दिया। वहीं अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मची है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते रात से ही 18 जंगली हाथियों का झुंड, मोरगांव पतरा में डेरा जमाया हुआ है। झुंड में हाथी के दो छोटे बच्चें भी हैं। गुमला डीएफओ के निर्देश पर सुबह से ही वन विभाग की टीम मोरगांव स्थित पतरा पहुंची हुई है। लोगों को हाथियों से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। घटना के बाद गांव में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति पुलिस बल, वन विभाग गुमला और रायडीह से क्यूआरटी टीम मौजूद है। वन विभाग की ओर से ड्रोन से हाथियों पर नजर रखी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar