Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरपट्टी गांव में शुक्रवार शाम 80 वर्षीय चनरा देवी पत्नी स्व. छेदी साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने वृद्धा की मौत के पीछे मारपीट में लगी चोटों को कारण बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका का पोता सचिन दिल्ली में तैराकी प्रशिक्षक है और उसके साथ गांव का ही मंगल रहता है। सचिन का करीब 1500 रुपये मंगल के यहां बाकी था, जिसे मांगने को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। परिजनों का आरोप है कि बीच-बचाव करने पहुंचे सचिन के छोटे भाई संदीप और दादी चनरा देवी के साथ विपक्षी पक्ष के मंगल, विक्की, विकास और छेदी ने मारपीट की, जिसमें संदीप घायल हो गया।
दोपहर में परिजन घायल संदीप और वृद्धा को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई करते हुए संदीप का मेडिकल कराया। परिजन संदीप को वाराणसी के निजी अस्पताल ले गए, जबकि चनरा देवी घर लौट गईं। शाम करीब छह बजे उनकी अचानक मौत हो गई।
मृतका के पुत्र श्यामजी साहनी ने दावा किया कि मारपीट में लगी अंदरूनी चोटों से उनकी मां की जान गई। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि मृतका के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा