Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



रायपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज शुक्रवार को दुर्ग में लगभग 144.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। यह नया परिसर रविशंकर स्टेडियम के समीप तैयार किया गया है। मंत्री यादव ने फीता काटकर इस खेल सुविधा को जनता को समर्पित किया।
मंत्री यादव ने कहा कि यह अत्याधुनिक खेल सुविधा जिले के युवाओं को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल खेल क्षेत्र में जिले के लिए नई दिशा और ऊर्जा का संचार करेगी तथा युवा प्रतिभाओं को सशक्त मंच उपलब्ध कराएगी। मंत्री यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि नई सुविधा का लाभ आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचेगा और अब खिलाड़ी रात्रिकालीन अभ्यास सहित बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे।
लोकार्पण के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव एवं कलेक्टर अभिजीत सिंह ने स्वयं नए इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में रैकेट थामकर बैडमिंटन खेला। दोनों ने शॉट लगाकर कोर्ट की उन्नत तकनीकी सुविधाओं का अनुभव लिया, जिसे उपस्थित खिलाड़ियों व जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सराहा।
इस अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह, महापौर अलका बाघमार, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य शशि द्वारिका साहू, महेंद्र लोढ़ा, पार्षद संजय अग्रवाल, मनोज सोनी, कुलेश्वर साहू, तथा बैडमिंटन ग्रुप के सदस्य सहित बड़ी संख्या में खिलाडी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल